जिला, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त |
आगर-मालवा | अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने जिले में शीत लहर (शीतघात) प्रबंधन हेतु जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
जारी आदेशानुसार शीतघात प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढ़ोके का नियुक्त किया है। इसी तरह जिले की सभी तहसीलों के लिए संबंधित तहसीलदार तथा ब्लॉक स्तर पर संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी जिले में संभावित शीत लहर (शीतघात) के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए, इससे होने वाली क्षति को कम करने हेतु जारी एडवायजरी अनुसार कार्यवाही करेंगे।