कलेक्टर सिंह द्वारा जनसुनवाई, 48 आवेदन प्राप्त |
आगर-मालवा | कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा जिला मुख्यालय पर आज जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 48 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढ़ोके उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदक भगवानसिंह पिता कालूराम ने आवेदन देकर बताया कि वह ग्राम रलायती का कृषक है, उसकी भूमि सर्वे क्रमांक-201/2/1 रकबा 0 .20 है, पर अनावेदकों द्वारा जबरन कब्जा कर रखा है। तहसीलदार द्वारा पूर्व में आवेदन देने पर भूमि का कब्जा दिलवाया गया था, किन्तु अनावेदक द्वारा लड़ाई-झगड़ा कर पुनः कब्जा कर लिया गया है। भूमि का कब्जा दिलवाया जाए। कलेक्टर सिंह ने तहसीलदार बड़ौद को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक भगवानसिंह निवासी अहिरबर्डिया ने दिव्यांग होने पर आवास व मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि अविवाहित है, पालन पोषण करने कोई नहीं है, स्वयं का आवास नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही दिव्यांगता के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में दिक्कतें आ रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाई जाए। कलेक्टर सिंह ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदिका कलाबाई निवासी सुमराखेड़ी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसे आवास योजना का लाभ मिला है, जिसकी प्रथम किश्त 25 हजार रुपए मिलने पर पक्के आवास का प्रारंभिक कार्य किया गया है। पंचायत सचिव द्वारा आगामी कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे द्वितीय किश्त नहीं मिल रही है, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर सिंह ने सीईओ जनपद आगर को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
सैनिक नगर, वार्ड क्रमांक-17 आगर के रहवासियों ने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदन में बताया गया कि सैनिक नगर कॉलोनी पेयजल, सड़क, नाली, विद्युत पोल आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कॉलोनी लगभग 20 वर्ष से अधिक पुरानी है, किन्तु अब तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। कलेक्टर सिंह ने सीएमओ आगर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।