मध्यप्रदेश भी गोमाता को राज्यमाता घोषित करेगा* – लखन पटेल मंत्री गोपालन पशु पालन एवं डेयरी विभाग

 

सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित “गोवंश रक्षा वर्ष” के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 272 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, मध्यप्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग  मंत्री ने विगत 06 मार्च 2024 को भोपाल में गो संवर्धन बोर्ड के माध्यम से आयोजित कार्यशाला गो रक्षा संवाद में भारतीय नूतन वर्ष विक्रम संवत् 2081 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में गोवंश रक्षा वर्ष के तहत ही विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव में एक वर्षीय गो कृपा कथा का आज 272 वा दिवस है और माननीय मंत्री महोदय का इस महामहोत्सव में यह दूसरी बार गरिमामय उपस्थिति हो रहीं है उसके लिए श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा उनका कोटि कोटि अभिनंदन करता है और पूज्य महाराज जी ने मध्यप्रदेश के गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री ने गोमाता की छवि एवं गोमय की पवित्र माला धारण करवाकर स्वागत किया।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा घोषित गोवंश रक्षा वर्ष के तहत चल रहे महामहोत्सव के 272 वें दिन में श्रोताओं को संबोधित करते मध्यप्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल ने गो अभयारण्य में गोमाता की मातृत्वभाव से हो रहीं सेवा के लिए पूज्य संतो एवं यहां के प्रबंधन का आभार जताते हुए कहां कि गो सेवा कैसे होती है। उसके साक्षात दर्शन करने है तो कामधेनु गो अभयारण्य सालरिया आइए साथ ही एक वर्ष के इस ऐतिहासिक महामहोत्सव के मुख्य यजमान श्री चिमन भाई अग्रवाल का आभार जताया कि आपने मध्यप्रदेश शासन द्वारा मनाएं जा रहें एक वर्षीय गो वंश रक्षा वर्ष के निमित्त गुजरात से आकर विश्व के इस प्रथम गो अभयारण्य में जो भव्य आयोजन किया है उसके लिए मध्यप्रदेश शासन चिमन भाई अग्रवाल जी के संपूर्ण परिवार का आभार प्रकट करता है और इस महामहोत्सव के उपसंहार उत्सव पर मै स्वयं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को साथ लेकर चिमन भाई का आभार प्रकट करने के लिए पुनः इस गो अभ्यारण्य में आएंगे।
मंत्री  लखन पटेल ने बताया कि जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार ने गोमाता को राज्यमाता का दर्जा देने का जो शुभ कार्य किया है महाराष्ट्र का पड़ोसी राज्य होने के नाते एवं भारत का नाभि प्रदेश होने के नाते मध्यप्रदेश भी शीघ्र गोमाता को राज्यमाता का दर्जा देगा उसके लिए मैं मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन कर शीघ्र अध्यादेश लाकर गोमाता को राज्यमाता का दर्जा दिलाएंगे साथ ही हमारी सरकार अन्यों राज्यों की भांति मध्यप्रदेश में भी अलग से गोपालन मंत्रालय का गठन करेगा साथ ही गोपालको को प्रति लीटर 5 रूपए का अलग से बोनस देने का निर्णय करने वाली है।
मंत्री श्री पटेल ने आगे बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने भी गोवंश को आवारा पशु के बजाय निराश्रित गोवंश के नाम से संबोधित किया जाएगा इसका निर्णय हमारी सरकार ने कर लिया है और मैं मेरे मीडिया साथियों को भी निवेदन करना चाहूंगा कि अब वे भी अपने समाचारों में आवारा पशु के संबोधन के बजाय निराश्रित गोवंश के नाम से संबोधित करें। साथ ही मै राज्य के किसानों से भी आग्रह करूंगा कि आप कमसे कम अपने परिवार के लिए जहर युक्त खेती के बजाय गो आधारित खेती करें ताकि अपने परिवारजन स्वस्थ रहें साथ ही बताया कि हमारी सरकार ने प्रति गोवंश 40 रुपए की जो घोषणा की है उसे शीघ्र लागू किया जाएगा।

महोत्सव को संबोधित करते हुए श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यकारी अधिकारी आलोक सिंहल ने कहा कि मध्यप्रदेश को यदुकुल वंश के मुख्यमंत्री एवं गोवंश पालक परिवार के पशुपालन मंत्री मिले हैं अर्थात दोनों का रिश्ता भगवती गोमाता से रहा है और माननीय मंत्री महोदय द्वारा गोमाता को राज्यमाता का दर्जा एवं अलग से गोपालन विभाग की घोषणा का जो भरोसा दिलाया है उसके लिए माननीय मंत्री महोदय का आभार जताया।
एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 272 वें दिवस पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यकारी अधिकारी एवं ग्वाल शक्ति सेना के राष्ट्रीय सह संयोजक आलोक सिंघल एवं कपिल शर्मा
प्रोजेक्ट हेड गो अनुसंधान रिचर्स फाउंडेशन भोपाल आदि अतिथि उपस्थित रहें। सुसनेर के पूर्व विधायक राणा विक्रमसिह की धर्मपत्नी नीलीमा राणा एवं भाभी तरुणा राणा, पुष्पेश्वरी राणा
एवं पुत्र राणा दिव्याशसिंह व पुत्री देव्यानी राणा, गोकुल धाम गौशाला, मनावर के गो-भक्त, श्री राधे कृष्ण गोशाला कृष्ण नगर आलाखेड़ी, चित्तौड़गढ़ राजस्थान से पधारे गौभक्त, ओसाव पिडावा राजस्थान से पधारे गो-भक्त, भरत राठौर रामगंज मंडी से पधारे गौभक्त उपस्थित थे।
*272 वे दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से*
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 272 वें दिवस पर चुनरी यात्रा मध्यप्रदेश शासन की और से लखन पटेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं कपिल शर्मा प्रोजेक्ट हेड गो अनुसंधान रिचर्स फाउंडेशन भोपाल एवं श्री कामधेनु गोधाम खोजनखेड़ा, श्री बाकेबिहारी गो सेवा समिति, अमरपुरा रामगंजमड, राकेश पंचाल आदि के परिवार की और से सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live