आगर-मालवा, 09 जनवरी/स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता के निर्देशन में 9,जनवरी 2025 को वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.व्ही.गुप्ता के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सुसनेर में कॉलेज चलो अभियान सत्र 2025 -26 में प्रवेश हेतु 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम किया। सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य के. एल. मालवीय, एम एस अलावा, विनोद जैन तथा अन्य स्टॉफ सदस्यों ने सभी प्राध्यापकों का स्वागत किया। प्राध्यापकों ने महाविद्यालय में संचालित नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बी.ए., बी. एस -सी. तथा बी.कॉम. पाठ्यक्रम के साथ व्यावसायिक कोर्स- शारीरिक शिक्षा, कार्यालय प्रक्रिया एवं व्यवहार, व्यक्तित्व विकास तथा मुद्रा एवं बैंकिंग की जानकारी दी। मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्तियों जैसे -गाँव की बेटी,मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना( संबल), मुख्यमंत्री मेधावी योजना, पोस्ट मैट्रिक, आवास सहायता योजना, अनुसूचित जाति /जनजाति के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं स्टेशनरी तथा इंस्पायर के साथ महाविद्यालय में संचालित पाठ्येतर गतिविधियों में राष्ट्रीय सेवा योजना, खेलकूद की सुविधा, विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन, वार्षिक स्नेह सम्मेलन, युवा उत्सव, भारतीय ज्ञान परंपरा, ग्रंथालय, ई – ग्रंथालय ऑनलाइन बुक्स,ई -रिसोर्स, रीडिंग रूम, प्रयोगशाला- वनस्पति, रसायन, भौतिकी, प्राणिकी विज्ञान, कौशल एवं विकास कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी उपस्थित विद्यार्थियों को दी। प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के विजिट टीम में सहायक प्राध्यापक आरती नागर, आकांक्षा श्रीवास्तव ।