आगर-मालवा, 09 जनवरी/जिले के आबादी क्षेत्रों में दुर्घटना रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर/रम्बल स्ट्रीप लगवाये जाएं, यह निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने तनोडिया, आगर,सुसनेर, सोयत आदि आबादी क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर एवं रम्बल स्ट्रीप लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में ईईपीडब्ल्यूडी श्री उस्पारिया, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती बरखा गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी श्री खंदार सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सीएम राईज स्कूल सहित सभी स्कूली बसों का संचालन सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाईन के अनुसार करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि बसों पर चालक, परिचालक, स्कूल संचालक, हेल्पलाइन नम्बर, थाने के नम्बर, एम्बुलेंस सेवा के नम्बर लिखवाएं जाएं। बसों की फिटनेस अच्छी हो, स्पीड गवर्नर लगे हो तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था हो। समय-समय पर स्कूली बसों की फिटनेस, दस्तावेज आदि की जांच की जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों में जागरूकता लाई जाए, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने के लिए एवं चार पहिया वाहन चालक एवं सफर करने वालो को सीट बेल्ट लगाने के लिए समझाईश दें।