वन विभाग ने मोडी एवं गणेशपुरा के स्कूली छात्र-छात्राओ को गणेशपुरा के जंगल का कराया भ्रमण
सुसनेर। मैं भी बाघ- हम है बदलाव की थीम पर वन विभाग के द्वारा शनिवार को अनूभमि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत गणेशपुरा के जंगल का भ्रमण स्कूली विद्यार्थियो को कराया गया। स्कूलो के बच्चों को वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव करवाया गया कार्यक्रम में चंदरसिंह पंवार वन परिक्षेत्र अधिकारी सुसनेर, अनुभूति प्रेरक पदम परमार द्वारा वन एवं वन्यजीव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपने जन्मदिन, परीक्षा का रिजल्ट आए या जीवन में विशेष अवसरों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष शुक्ला उपवनमंडलाधिकारी शाजापुर ने की, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मांगीलाल सोनी पत्रकार, वन परिक्षेत्र अधिकारी चंदरसिंह पवार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। गणेशपुरा के सरपंच अनिल गोस्वामी, महेश गोस्वामी ग्राम वन समिति अध्यक्ष गणेशपुरा, प्रेम परमार वनप्रेमी, पत्रकार आशीक मंसुरी उपस्थित रहे। इस आयोजन के द्वारा विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए। अनुभूति प्रेरक पदम परमार ने मै भी बाघ के बारे में बच्चों को जानकारी दी। बच्चों को पेड़ पौधों, का संवर्धन एवं संरक्षण के बारे में बताया गया बच्चों को लिखित प्रश्नोत्तरी में प्रथम, द्वितीय तृतीय को पुरुस्कार वितरण किया गया और प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में सियाराम शर्मा डिप्टी रेंजर सुसनेर, पीरुलाल खाटकी डिप्टी रेंजर नलखेड़ा, के एल परमार, कमल सिंह मालवीय, सुरेश प्रजापति, प्रदीप मंडलोई, संजय गौर, जितेंद्र गौर, देवराज सिंह सिसोदिया, घनश्याम गोहाटिया, बद्री सिंह आदि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।