आगर मालवा, 11 जनवरी। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जामली में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किये। कई वर्षों उपरांत संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने से छात्र/छात्राओं में अंत्यंत हर्ष था। इस अवसर पर ग्राम जामली के गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुए। एकिकृत माध्यमिक विद्यालय जामली की छात्राओं द्वारा एवं हायर सेकेण्डरी जामली की छात्राओं द्वारा बाल विवाह पर नाटक मंचन किया गया जो बहुत ही प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे मुहावरे शिक्षिका शितवत परवीन द्वारा पूछे गये जो बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य तेजुसिंह तंवर एवं संस्था प्राचार्य अनिल दामके द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हर्षा सोलंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भगोर सिंह भिलाला, विनोद लबाना, विरेन्द्र चौहान एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। आभार शरद परमार द्वारा माना गया ।