तनोडिया निप्र – शनिवार को नगर तनोड़िया स्थित श्री राम जानकी मंदिर गीता भवन एवं रामलीला परिसर खेड़ापति हनुमान मंदिर पर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर नगर में आज शनिवार को झंडा फेरी, शाम 8 बजे महाआरती भंजन किर्तन व हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही रामलीला चौक स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से नगर में शिव झंडा और हनुमान झण्डा निकाला गया साथ सुंदरकांड का आयोजन हुआ।
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर हनुमान भक्त मंडल द्वारा आज शनिवार को शाम 8 बजे नगर में एक भव्य झंडा फेरी निकाली जाएगी। आयोजन समिति द्वारा उक्त धार्मिक आयोजन में समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से भाग लिया!