आगर मालवा। अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा कि ज़िला सेक्टर बैठक जो कि ग्राम उत्थान समिति के तोर पर आयोजित कि गई। जिसका शुभारंभ किया श्री राम मंदिर नरला,खेड़ा चौहान बडौद ब्लॉक में कि गई। बैठक में जिले के 272 गांवों में ग्रामीण उथान समिति निर्माण कि रूप रेखा भी रखी गई। उक्त बैठक में समाज के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह बोडाना, ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह, जिला संगठन मंत्री रामलाल जिला महासचिव नरेंद्र सिंह बीजानगरी, युवा जिला संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह, ब्लाक महासचिव गोविंद सिंह बनोटी, ब्लॉक संयोजक अमभू सिंह,
आदि समाज जन उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामीण समाज जन द्वारा कई महत्व पूर्ण निर्णय भी लिए गए। गांव में किसी प्रकार से डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा। गांव में निकासी निकलना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।बाहर से आने वाले गायक कलाकार एवं स्टेज प्रोग्राम पूर्णता बंद,समाज परिवार मेंजिसके घर पर ही पगड़ी रस्म अन्य परिवार में पगड़ी प्रथा बंद रहेगी।शादी एवं मायरा में आतिशबाजी बंद रहेगी।ऐसे कई निर्णय समाज जनो ने आपस में बेठ कर लिए गए। जहा सभी गाँव के वरिष्ठ जनो ने निर्माण कों सर्वमान्य किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव करण सिंगर ने किया और आभार सेक्टर संयोजक शंकर सिंह ने माना। जानकारी ज़िला महा सचिव नरेन्द्र सिंह बीजानगरी ने दी