सुसनेर। गत दिनो आगर मालवा जिले में मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाधक्ष अशोक गुर्जर के द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सुसनेर समेत जिलें के चारो विकासखंडो से युवा व वरीष्ठ पत्रकारो को शामिल किया गया। सुसनेर के राकेश बिकुन्दीया को मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला संयुक्त सचिव मनोनिया किया गया। इस उपलब्धी पर सोमवार की रात्रि में श्री खेडपति हनुमान मठ मंदिर में आनंदीलाल सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, पार्षद प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कांवल, महेश सिसाेदिया व श्रीराम सुंदरकांड सेवा समिति के मधुर भजन गायक लखन भावसार, गोपाल माली, प्रदीप बजाज, प्रतिक भूतडा, मुरली पढीयार, अभिषेक गेहलोत, कमलेश चोहान आदि के द्वारा पुष्पमाला व भग्वा साफी पहनाकर के स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।