स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
आगर-मालवा | भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संविधान की 75 वीं वर्षगांठ को पूरे देश में दिनांक 26 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 के बीच मनाने का संकल्प लिया गया है। इस तारतम्य में आज “हमारा संविधान,हमारा स्वाभिमान“ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जी.सी.गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की शुभकामना देते हुए देश भर में संविधान की 75 वीं वर्षगांठ को मनाने के विस्तृत उद्देश्यों को विद्यार्थियों को समझाया, एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का संविधान निर्माण में योगदान विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया,आपने बताया कि संविधान में सभी की स्वतंत्रता,समानता और प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया है,गरीब एवं पिछड़े वर्गों को समाज की मुख्य धारा में लाना, संविधान के मुख्य उद्देश्यों में से एक है,ज्ञात हो कि “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान“ अभियान 26 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है,इसके तहत् संविधान की महत्ता,सेमिनार,परिचर्चा,मानव श्रृंखला,सेल्फी,पेंटिंग, पोस्टर निर्माण,भाषण प्रतियोगिताएं अभी तक आयोजित की गई है। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता की है, आज हुई पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की तमन्ना जैन बीएससी, द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान,दिव्या जाटव बीए, . द्वितीय वर्ष,ने द्वितीय स्थान एवं धर्मेंद्र और हरिओम प्रजापति बीए, द्वितीय वर्ष संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहें। संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं मार्गदर्शन डॉ. आर.वी.गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ. रेखा चंद्रपाल के साथ महाविद्यालय के संपूर्ण स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा, इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा।