प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है – प्रभारी मंत्री  चौहान |

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री  नागर सिंह चौहान आगर मालवा जिले के तनोडिया में जिला स्तरीय संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
जिले के 45 हजार से अधिक हितग्राहियो को मिला अपनी भूमिका मालिकाना हक

आगर – मालवा । प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है, महिला, गरीब, युवा एवं किसान का जीवन बेहतर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है, यह बात प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने आज आगर मालवा जिले के तनोडिया में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
मंत्री  चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत सम्पत्ति कार्ड का ई-वितरण किया है, जिससे आगर-मालवा जिले के 45 हजार हितग्राहियो को अपनी भूमिका मालिकाना हक मिला है, अधिकार पत्र आवश्यकता पड़ने पर बैंक में बंधक रखकर आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड ई-वितरण कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री
जी द्वारा योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद तथा सिवनी जिले से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। प्रभारी मंत्री श्री चौहान द्वारा मंच से हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री  चौहान ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहे इसके लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार की सुविधा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रदान की जा रही है, 70 साल की उम्र से अधिक आयु के भी बुजुर्गजनों को आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है। प्रभारी मंत्री  चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के वार्डों में शिविर आयोजित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहना योजना के तहत सम्मान राशि दी जा रही है, माता- बहनों को भोजन बनाते समय धुएं से बचाने के लिए उज्ज्वला योजना मे गैस कनेक्शन दिये गये हैं। आवागमन सुगम हो इसलिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव- गांव में सडकों का जाल बिछा दिया गया है, हर गांव को मुख्य मार्गो से जोड़ा गया है। सरकार बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं एवं हर वर्ग के कल्याण के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आगर  मधु गहलोत ने शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया । कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में संपत्ति के स्पष्ट स्वामित्व की स्थापना की दिशा में एक सुधारात्मक कदम है। इस योजना के तहत ड्रोन तकनीक का उपयोग करके भूमि के टुकड़ों का नक्शा बनाया जाता है और गाँव के घरों के मालिकों को “स्वामित्व अधिकार” के साथ कानूनी संपत्ति कार्ड प्रदान किये जाते है। जिले में स्वामित्य योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश में चतुर्थ चरण में जिला आगर मालवा में 482 आबादी ग्राम ड्रोन फ्लाई हुआ, जिले के सभी 482 ग्रामों में अधिकार अभिलेख के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है जिले में कुल 71383 निजी भूखंडों के अधिकार अभिलेख तैयार किये गए है। आज अधिकार अभिलेखों का कुल 290 ग्रामों में 45914 भूखंड धारकों को वितरण किया गया है। स्वामित्व योजना से ग्रामों में तैयार हुये अधिकार अभिलेखों से नागरिकों को ऋण और अन्य वित्तीय लाभ लेते में सहायता मिलेगी, जीआईएस मानचित्रों का उपयोग करके बेहतर गुणवत्ता वाली ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने में मदद मिलेगी। संपत्ति कर का निर्धारण होने से राज्य के राजकोष में वृद्धि होगी।
कलेक्टर ने बताया कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण नागरिकों के भूमि विवादों का समाधान होगा, ड्रोन सर्वेक्षण से मालिकाना दस्तावेज तैयार हो सकेंगे। लाभार्थी अपनी आबादी संपत्ति का उपयोग वित्तीय संपत्ति के रूप कर सकेंगे। इससे ग्राम पचायतों के आवश्यक बुनियादी ढांचे और सेवाओं की योजना बनाने में भी लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष  निलेश जैन पटेल, पूर्व विधायक  लालजीराम मालवीय,  गोपाल परमार, जनप्रतिनिधि सर्वश्री भेरुसिंह चौहान, गोविन्द सिंह बरखेडी, चिंतामन राठौर,कैलाश गवली, बाबुलाल यादव, करणसिंह यादव,बाबुलाल बिजापारी, जितेन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहनलाल मकवाना, मुकेश केलकर, सरपंच राव राजेन्द्र सिंह दरबार, महेश शर्मा, जनपद सदस्य प्रेम यादव, मंयक राजपूत,प्रेम यादव आदि तथा प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा एसडीएम आगर किरण बरबड़े, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र सिंह सेंगर, तहसीलदार आलोकवर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  रजनीश स्वर्णकार ने किया तथा आभार जनपद सीईओ आगर मोहनलाल स्वर्णकार द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live