विद्यार्थियो को नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाने मप्र जन अभियान परिषद ने किया मेंटर्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित
शिविर में जिलें के परामर्शदाताओ को वितरित किये गए प्रशस्त्री पत्र
आगर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत परामर्शदाताओं का 2 दिवसीय प्रशिक्षण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। जिसके उद्याटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरूसिंह चौहान एवं सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव, शिव प्रसाद मालवीय संभागीय समन्वयक उज्जैन एवं उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक संदीप ननवाना और सुनील जी सोनी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य, जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा मोजूद रहे। इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अलग-अगल सत्रो के माध्यम से मेंटर्स को आर्दश परिवार, आदर्श गांव व पाठ्यक्रम के बारे में समझाया गया। संभागीय समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय द्वारा सतत विकास के आयाम के बारे में बताया गया। उन्होन कहां की संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2015 में प्रस्ताव पारित हुआ जो 2016 में पूरे विश्व में लागू हुआ इसके अंतर्गत 196 देश क्या प्रतिनिधि ने भाग लिया एवं सतत विकास का एक लक्ष्य निर्धारित किया गया कि 2030 तक पूरे विश्व से गरीबी को हटाना है और आर्थिक स्तर जीवन स्तर में सुधार करना है। विभिन्न आयामों में जैसे कृषि अधो संरचना विकास जलवायु परिवर्तन जैव विविधता सामनता आदि विषय को चिन्हांकित कर हमको सतत विकास करना है उसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण है और इस महत्वपूर्ण कड़ी में परामर्श दाता को महत्वपूर्ण भूमिका गांव में और छात्रों से निभानी है। चतुर्थ सत्र में गोपाल जी देराड़ी प्रान्त ट्रस्ट प्रमुख आगर द्वारा आदर्श ग्राम विषय पर परिचर्चा की गई आदर्श ग्राम में किये जाने वाले कार्यो और कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी से सभी को अवगत कराया। सामाजिक कार्यो को किस प्रकार से करना चाहिए कि ग्राम के लोग हम पर भरोसा करने लगे। अंत मे एमआईएस विषय को सत्यनारायण सोनी ब्लॉक समन्वयक सुसनेर द्वारा लिया गया। गुरूवार को आयोजित सत्र में आयुष विभाग के जिला अधिकारी महेश कटारिया एवं नलखेडा महाविद्यालय के डॉक्टर जी एस रावत ने नवीन शिक्षा नीति व उचित स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी ने किया और आभार नलखेडा के ब्लॉक समन्वयक प्रकाश शर्मा ने माना। इस अवसर पर बडौद के ब्लॉक समन्वयक मदन मालवीय व कार्यालय सुनिल मालवीय, पल्लवी यादव, जितेन्द्र चोहान आदि उपस्थित थे।