कानड़। लम्बे समय से ऐसे उपभोक्ता जो विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे, ऐसे उपभोकताओ के बिजली कनेक्शन काटने के साथ, राजस्व वसूली मे कुर्की अभियान चलाया गया। शुक्रवार को अधीक्षण यंत्री वृत्त आगर एव कार्यपालन यंत्री सभाग आगर के निर्देशन में राजस्व वसूली एव कुर्की ज़ब्ती अभियान जिसमें मंजेश मिश्रा सहायक यंत्री आगर शहर, सोनू कुर्मी कनिष्ठ यंत्री आगर ग्रामीण, मुकेश कुमार कनिष्ठ यंत्री कानड एव टीम के द्वारा कानड और आसपास ग्रामीण अंचल पचलाना, बगावद, सामगी , चांदनगाँव, बागरीखेड़ा, पालड़ा, सुल्तानपूरा, परसूखेड़ी के ग्रामीण अंचल मे बकाया राशि वाले दस उपभोक्ताओ से कुल दो लाख पचास हजार रूपए वसूली की कार्यवाही कि गई। राजस्व वसूली मे चार दोपहिया वाहन, दो फ्रिज, दो कूलर,एक कंप्रेसर मशीन अधिकारियो ने ज़ब्त की,कनिष्ठ यंत्री मुकेश कुमार ने कहा की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।