कानड़। रायपुरिया रोड पर लगभग 50 लाख रूपए से अधिक की लागत से रोड के एक और नाला निर्माण का कार्य चल रहा हे।जिसको लेकर पूर्व मे नगर के पत्रकारो ने भी नगर परिषद सीएमओ को शिकायत कर चुके हे की नगर मे हो रहा निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हे। साथ ही राशि रोलने की बात कही, इसके बाद भी मन माने तरीके से ठेकेदार नियम ताक मे रख कर निर्माण कार्य कर रहा हे। जिसको लेकर अब नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेश डीलर ने भी उक्त निर्माण कार्य को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई हे। डीलर ने कहा की लाखो रूपए की लागत से हो रहे नाला निर्माण मे घटिया सामग्री उपयोग कर, गलत निर्माण नप के अधिकारी करवा रहे हे। ज़ब की जो निर्माण हो रहा वो बारिश का पानी निकासी मे परेशानी खड़ी करेगा। ठेकेदार नाला निर्माण के दौरान बेस बनाने मे मिट्टी मे ही माल डाल रहा हे। ज़ब की निचे पहले बेस बनता हे। उसके बाद आगे कार्य चल सकता हे। लेकिन नप से साठ गाठ से सब काम हो रहे। अगर इसकी जांच की जाए तो भ्रष्ठाचार साबित होगा। मे भी नगर मे नाला निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों की शिकायत आगे करुगा। और जांच करवाएंगे।
नहीं हो रही पानी की तराई – लाखो रुपय की लागत से हो रहे नाला निर्माण कार्य मे ठेकेदार समय पर पानी की तराई भी नहीं कर रहा, जिससे हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता अच्छी नहीं रहेगी। यह भी की ठेकेदार जिस दिन निर्माण जिस जगह का कर देता हे,उस जगह नाला निर्माण के दौरान बहार की मिट्टी डाल देता हे। ताकि किसी को पूर्व निर्माण दिखाई नहीं दे। खेर अब नप उपाध्यक्ष ने निर्माण की जांच करवाने की बात कही हे,इस पर क्या अब आगे क्या कार्यवाही अधिकारी करते हे ये तो समय ही बताएगा।
पहले भी हो चुकी हे शिकायत -नप उपाध्यक्ष ने कहा की पहले भी नगर के हनुमान बावड़ी रोड निर्माण को लेकर शिकायत की गई थी। जिसकी अधिकारियो ने जांच की थी। जिसमे घटिया निर्माण पाए जाने से ठेकेदार पर कार्यवाही कर निर्माण कार्य रुकवाया गया था। साथ ही वार्ड 15 देवनारायण मंदिर रोड को लेकर भी शिकायत की गई थी। वहा पर भी यही मामला होने से अपूर्ण निर्माण आज भी हे। साथ ही जायसवाल होटल के यहां से नेताजी स्कूल के यहां तक के निर्माण कार्य को लेकर की गई शिकायत मे आज भी अधूरा निर्माण किया हुआ हे। ऐसे मे साफ होता हे की कैसे शासन के नियमो को ताक मे रख कर,जुम्मेदारो के साथ ठेकेदार निर्माण कार्य कर रहे हे।
बोले जुम्मेदार – नप इंजिनियर अमित पटवाल ने कहा कीनाला निर्माण को लेकर मेरे पास अभी कोई शिकायत नहीं आई हे अति हे तो जांच करवाएंगे