आगर मालवा जिले को नई दिशा प्रदान करने में सीईओ जिला पंचायत का कार्यकाल सराहनीय – कलेक्टर सिंह |
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर का स्थानांतरण आगर जिले से भोपाल हो जाने पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित
आगर मालवा । सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर का स्थानांतरण आगर मालवा जिले से भोपाल हो जाने पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छों से सम्मान किया तथा शाल- श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन एवं टीम भावना के साथ आगर मालवा जिले को नई दिशा प्रदान करने में सीईओ जिला पंचायत कौर का कार्यकाल सराहनीय है, सीईओ को अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आगर मालवा जिला हमेशा याद रखेगा। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह सीईओ जिला पंचायत की कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम किरण बरबड़े, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन संजीव सक्सेना सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी सीईओ जिला पंचायत के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
सीईओ जिला पंचायत कौर ने अपने कार्यकाल में कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं अधिकारी कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिए सभी का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक एमपी एग्रो ओपी विजयवर्गीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।