ट्यूब एक अच्छा प्लेटफार्म है, युवा अपने अंदर छिपी प्रतिभा को देश- दुनिया को दिखा सकते है — कलेक्टर सिंह
“यूट्यूब पर अपना करियर कैसे बनाएं”विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
जिले के सफल यूट्यूबर दीपक दईया और अर्जुन यादव ने दिया मार्गदर्शन
आगर मालवा
“यूट्यूब पर अपना करियर कैसे बनाएं” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला ई-गवर्नेंस विभाग द्वारा शनिवार को ई-दक्ष केंद्र कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यशाला में जिले के सफल यूट्यूबर दीपक दईया एवं अर्जुन यादव द्वारा 50 अधिक पार्टिसिपेट को यूट्यूब पर चैनल बनाने, वीडियो अपलोड करने, थंबनेल एवं कंटेंट निर्धारित करने आदि के बारे में जानकारी देने के साथ ही कॉपी राइट एवं अन्य सावधानियो से अवगत कराया गया।
कलेक्टर सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के युवा अपने ज्ञान के माध्यम यूट्यूब पर भी अपना कैरियर बना सकते हैं, यूट्यूब एक अच्छा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से अपने अंदर छुपी प्रतिभा को देश- दुनिया को दिखा सकते है। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में एक यूट्यूब स्टूडियो रूम बनाने का कहा ताकि इच्छूक व्यक्ति आकर सीख सकें।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर ई गवर्नेंस प्रबंधक लखन सिंह, सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।