साप्ताहिक जनसुनवाई का हुआ आयोजन
आगर मालवा
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए आवेदकों से नवागत सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे तथा अपर कलेक्टर आरपी वर्मा द्वारा आवेदन प्राप्त करते हुए निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए सौंपे गए।
जनसुनवाई में आवेदिका रुक्मा लववंशी निवासी बड़ौद ने पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र में नाम संशोधन करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसके पुत्र का नाम दिलखुश लववंशी है, जन्म प्रमाण पत्र में पुत्र का नाम दर्ज नहीं किया गया है, जन्म प्रमाण पत्र में पुत्र का नाम दर्ज करवाया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने सीएमओ बड़ौद को जन्म प्रमाण पत्र में आवेदिका के पुत्र का नाम दर्ज करवाकर प्रदान करने के निर्देश दिए।
आवेदक अंबाराम निवासी तनोड़िया ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि वह ग्राम तनोडिया का कृषक है, शासन द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 1 वर्ष में दी जा रही सम्मान निधि का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान करवाया जाए। सीईओ जिपं ने तहसीलदार आगर को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक शिवलाल निवासी देवली सोयत ने स्वत्व एवं आधिपत्य की भूमि पर आने-जाने का रास्ता दिलवाने के लिये आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसके पास डेढ़ बीघा जमीन है, जिसके हंकाई-जुताई एवं बुआई का कार्य के लिए ट्रेक्टर परम्परागत रास्ते से ले जाया जाता रहा है, किन्तु रबी सीजन की बुआई के दौरान ट्रेक्टर ले जाने पर अनावेदकों द्वारा रास्ता नहीं देते हुए लड़ाई-झगड़ा किया जा रहा है। भूमि पर जाने का रास्ता प्रदान करवाया जाए। सीईओ जिपं द्वारा संबंधित तहसीलदार को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक तुलसीराम मेघवाल निवासी गुदरावन ने जनुसनवाई में आवेदन देकर बताया कि वह 80 प्रतिशत दिव्यांग है, जिससे चलने-फिरने एवं एक से दूसरे स्थान पर आने-जाने में असमर्थ है। शासन की योजना में बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान करवाई जाए, ताकि कुछ कार्य करके स्वयं का भरण-पोषण किया जा सकें। सीईओ जिपं द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवेदन निराकरण के लिए सौंपा गया।