जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका समिति की बैठक हुई |
आगर मालवा
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कक्ष में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका समिति का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्रीजी की घोषणाएं, सीएम मॉनिटर के प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व से प्रचलित कार्यां की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, जिला खनिज अधिकारी रामसिंह उईके सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।