शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले – कलेक्टर सिंह
आगर मालवा
कलेक्टर ने एनक्यूएएस की समीक्षा बैठक ली, जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजो को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं मिले, यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय आगर के सभाकक्ष में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) की समीक्षा बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने हेतु संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम एनक्यूएएस की मासिक प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यक्रम को संचालित करने वाले समस्त विभागीय नोडल को एक माह के भीतर एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के उपरांत कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया,आईसीयू वार्ड का निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा क्रिटिकल मरीजों के उपचार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सकों को दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री का भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, सिविल सर्जन डॉक्टर शशांक सक्सेना, आईएमओ डॉ. जितेंद्र कैथवाल, सहायक प्रबंधक अस्पताल प्रशासन राहुल पांड्या सहित एनक्यूएएस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।