शासन की स्व-रोजगार योजनाओं का लाभ लेकर युवा रोजगार देने वाले बनें – पाटील |
युवा संगम मेले में 150 आवेदकों का प्रारंभिक चयन
विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 13 हितग्राहियों को 22 लाख 90 हजार का हितलाभ वितरण
सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में युवा संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आगर मालवा
जिले के युवाओं को रोजगार, स्व-रोजगार, अप्रेन्टिसशिप के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेडा में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में 150 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया, जिसमें से 78 आवेदकों को मौके पर नियोजक कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये गए। मेले में प्रशिक्षण के लिए 45 आवेदकों का चयन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, भगवान बिरसा मुंडा योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना आदि में लाभान्वित 13 हितग्राहियों को 22 लाख 90 हजार रुपए का हितलाभ वितरण किया गया।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन, जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के समन्वय में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में कुल 230 आवेदकों ने पंजीयन कराया। रोजगार मेले में 11 नियोजक कम्पनियां उपस्थित रही।
युवा संगम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रोजगार कार्यालय के संजीव पाटील ने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित संख्या में होती हैं, जबकि प्रायवेट सेक्टर में जाँब का स्कोप अत्यधिक है। प्रदेश में औद्योगिक इकाईयां निरंतर बढ़ रही है, इन इकाईयों में स्कील्ड व्यक्तियों के लिए जाँब के अवसर अत्यधिक है। मेले में आयी कंपनियों द्वारा जिन-जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है वे कार्य अवश्य ग्रहण करें, इससे उन्हें अनुभव प्राप्त होगा और आगे अच्छा रोजगार पाने के अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं का व्यवसाय या उद्योग स्थापित करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की अनेक योजनाएं है, इन योजनाओं का लाभ लेकर युवा स्वयं का व्यवसाय या उद्योग शुरू कर रोजगार देने वाले बन सकते हैं।
इस मेले जेमोटो गुरुग्राम हरियाणा, लुमिनो प्राय. लिमि. शाजापुर नवभारत फर्टिलाइजर प्रा.लिमि. इंदौर, एलआईसी आगर, स्टार हेल्थ, एडब्ल्युपीएल नई दिल्ली, मेक्रोन लोजी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड पुणे, उस्रा फाउंडेशन राजगढ़ , आर सेटी आगर मालवा, प्रधान मंत्री कौशल केंद्र नलखेडा , सासु मा ब्यूटी पार्लर आगर, द ग्रेट इन्वेंटो स्कूल आगर , एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस आगर मालवा , एल आई सी आगर मालवा , रिलायंस जिओ नलखेडा, दुर्गा श्री क्रिएशन, म्यूस स्टडी एजुकेशन सोसायटी आगर, हीटा एनर्जी सोलर उज्जैन, सोलर पेनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन (प्रशिक्षण हेतु) उपस्थित रही। इन कम्पनियों द्वारा सोलर पेनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन (प्रशिक्षण हेतु) ट्रेनिंग, फील्ड ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर, बीमा अभिकर्ता, प्लम्बर, सिक्युरिटी गार्ड, टेलीकालर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिंग, कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर मार्केटिंग प्रशिक्षण, मशीन ओपरेटर, डेवलपमेंट मेनेजर, सेल्स एग्जिकेटिव आदि पदों के लिए युवाओ को शार्ट लिस्ट किया गया ।
रोजगार मेले में काउन्सलर पैनल के सदस्यों द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित आवेदकों में से 98 की कॅरियर काउन्सलिंग कर उन्हे रोजगार/स्वरोजगार से जुडने सम्बन्धी उचित सलाह दी गई । रोजगार मेले में स्वरोजगार विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओ के सभी विभागों की प्रदर्शनी भी रोजगार मेले में लगायी गयी। अप्रेन्टिस शिप मेले में आई टी आई प्रशिक्षित युवाओ 07 का चयन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य जीएल रावल एवं अन्य प्राध्यापक , अनिल सौराष्ट्रीय, प्राचार्य शासकीय आई टी आई नलखेडा एवं आईटीआई नलखेडा से रोहिणी, अर्जुन शर्मा, उद्योग विभाग से सहायक प्रबंधक अशोक कुमार लिल्होरे, अंत्यव्यवसायी विभाग से परमार, लघु उद्योग भारती के प्रांत संयोजक राजेश जागीरदार, नगर पालिका नलखेडा से कीर्ति एवं विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।