कलेक्टर के प्रयासो से गेंदीबाई बाई को मिला अपना प्रधानमंत्री आवास….|

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी से 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी मिली
आगर मालवा 
ग्राम रावली तहसील सुसनेर निवासी वृद्ध महिला गेंदीबाई ने पुत्र द्वारा उसके प्रधानमंत्री आवास से निकाल देने व भरण पोषण नहीं करने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन देने पर कलेक्टर  राघवेंद्र सिंह द्वारा आवेदिका के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए, परिवार विवाद की वस्तुस्थिति की अधिकारियों से जांच करवाकर उन्हें पुनः आवास प्रदान करवाया गया, साथ ही भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की गई। गेंदी बाई को पुनः अपना प्रधानमंत्री आवास मिल जाने पर उन्होंने कलेक्टर  राघवेंद्र सिंह व जिला प्रशासन के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम रावली तहसील सुसनेर निवासी गेंदी बाई ने पुत्र से आवास का कब्जा दिलवाने एवं भरण पोषण की व्यवस्था करवाने हेतु जनसुनवाई में आवेदन दिया था। कलेक्टर द्वारा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रीना शर्मा और नायब तहसीलदार भागीरथ चौहान को आवेदिका के पुत्र मांगीलाल बागरी के घर जाकर पारिवारिक विवाद की वस्तुस्थिति जानकर आवश्यक समझाइश देने हेतु निर्देशित किया गया तथा तात्कालिक सहायता के रूप में 1 हजार रूपये की नगद राशि आवेदिका को प्रदान की गई।
नायब तहसीलदार एवं सहायक संचालक द्वारा पुत्र के घर जाकर पुत्र एवं पुत्रवधू दोनों को समझाइश दी गई। चुकीं वृद्ध महिला गेंदी बाई पुत्र के साथ नहीं रहना चाहती थी एवं अस्वस्थ थी, जिस पर उनकी सहमति से जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया तथा अस्पताल स्टाफ को महिला की निरंतर निगरानी एवं रोज अद्यतन स्थिति बताने हेतु निर्देशित किया गया। भर्ती के दौरान सहायक संचालक द्वारा जिला चिकित्सालय जाकर महिला की कुशलक्षेम जानी गई। गेंदीबाई 6 फरवरी तक अस्पताल में भर्ती रही, स्वस्थ्य होने के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज किया गया। महिला गेंदीबाई को डिस्चार्ज करने पर उन्हें सिविल सर्जन द्वारा वाहन उपलब्ध कराकर सोयत छुड़वाया गया, जहां से तहसीलदार सोयत द्वारा उन्हें उनके प्रधानमंत्री आवास का पुनः कब्जा दिलाकर घर छोड़ा गया तथा भरण पोषण का आश्वासन दिया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live