परीक्षाओं के समय विद्युत कटौती न करें – कलेक्टर सिंह
आगर मालवा
टीएल बैठक सम्पन्न
वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत कटौती न करें, यह निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार हेतु नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अपने-अपने स्कूलों में जाकर बच्चों को अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रेरित करें, अंतिम समय में तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्हें टिप्स दें, जिससे की वे बेहतर परिणाम ला सकें। कलेक्टर ने शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में प्रगति की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, एसडीएम आगर किरण बरबडे, संयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढ़ोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां-जहां रोड़ रेस्टोरेशन हुआ है, वहां का सर्वे कर ले, रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो, गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने पर संबंधित पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक कर जल जीवन मिशन के कार्यां की समीक्षा कर ले, जिन स्थानों पर रोड़ खुदाई है, वहां मरम्मत करवाई जाए, जल जीवन मिशन अन्तर्गत समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने तथा लापरवाही करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर अमानक उर्वरक विक्रय करने तथा निर्धारित मूल्य से अधिक पर राशि वसूलने वाले आदान विक्रेताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जनपदों से समन्वय स्थापित कर सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को शत्-प्रतिशत पूर्ण करें। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा कर एसडीएम एवं तहसीलदारों को सभी राजस्व मदों में लक्ष्यानुसार वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने, सभी कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री एवं खसरा से आधार ई-केवायसी का कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं से दिये गय मोबाईल नम्बर पर बात कर उनकी समस्याओं को समझकर जो निराकरण हो सकता है, वह समय पर कर पोर्टल पर जवाब दर्ज कर शिकायते हटवाएं। शिकायत निराकरण हेतु प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई के आवेदनों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण करना सुनिश्चित करें।