तरा उत्पाद पर प्रशिक्षण सम्पन्न |
आगर मालवा
आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूह महिलाओं का मंगलवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को संतरा आधारित उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किया गया।
सात दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भुलावे कुशरे ने महिलाओं से संवाद कर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ ए के दीक्षित , डॉ आईपीएस शक्तावत, डॉ मनीष कुमार, डॉ सुरुचि सोनी, आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना एवं राहत शेख उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को संतरा एवं अन्य फलों से निर्मित किए जाने वाले उत्पाद जेली, जेम, मिठाई, कैंडी, आचार आदि निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।