कानड़। गौतस्करो का पीछा कर 7 पशु पीकप वाहन मे कुरतापूर्वक लेजाते हुए गोसेवाको ने पीछा कर पकड़ा, जिन्हे पुलिस थाने पर लाकर कार्यवाही करवाई। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा से जानकारी के अनुसार बुधवार रात्री मे दुपाडा रोड चाचाखेड़ी गाँव के यहाँ एक बगैर नंबर की बोलेरो पिकअप वाहन जिसमे सात पशु अवैध रूप से लें जाए जा रहे थे। जिन्हे गौ सेवक धर्मेंद्र राजपूत, टीकम सिंह राजपूत, आकाश, गोविंदा, धर्मेंद्र शर्मा ने गाड़ी का पीछा कर पकड़ा और थाने लेकर आए। पुलिस को बताया की गोलू लाला नाम के व्यक्ति एक स्विफ्ट गाड़ी से बोलेरो पिकअप वाहन की रेकी कर चल रहा था। गाड़ी राजगढ़ जिले से ब्यावरा,सारंगपुर शाजापुर होते दुपाड़ा कानड़ होते हुए, आगे जा रही थी। जिसे कानड़ के पास चाचाखेड़ी टोल नाके के यहाँ धर दबोचा,गोलू लाला अपनी स्विफ्ट गाड़ी लेकर, मक्सी की और भाग निकला, पशु लेकर जा रही गाड़ी से एक आरोपी नर्सिंग को पकड़ा तो वही दूसरा भूरा उर्फ़ दर्शत सिंह मौके से फरार हो गया। साथ ही उक्त एक आरोपी जिसे पकड़ा गया उसने बताया की गोलू लाला के कहने पर हम ये काम कर रहे थे। गाड़ी चालक ने इस दौरान एक दुर्घटना को अंजाम भी दिया हे।जिसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाइ हे। पुलिस ने धारा 281,125 के साथ पशु कुरता गौवंश प्रतिशोध अधिनियम मे केस पंजीकृत कर मामला जांच मे लिया। पकडे गए गौवंश को समीप गौशाला मे छोड़ा गया।आपको बता दे की आगर जिले से राजिस्थान सीमा जुडी होने से आरोपी आराम से अपना व्यवसाय करते हे। उन्हें राजगढ़, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर जाने के रास्ते मिल जाते हे। ऐसे मे आरोपी पुलिस को भी चकमा देकर भागने मे काम याब हो जाते हे। खेर जो भी हो लेकिन गौ तस्करो पर अंकुश लगना अति आवश्क हे।