संतो का जीवन हमें कई प्रेरणा देता हे। जिलाध्यक्ष ओम मालवीय

 

कानड़। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा गौंदी चौराहा पर आगर विधान सभा के बूथ क्रमांक 273 मे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम एवं संत गाडगे जी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के बतौर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय मौजूद थे। कार्यक्रम मे भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने मन की बात कार्यक्रम को सुना, इसके उपरांत संत गाड़गे महाराज की 149 जन्म जयंती कार्यक्रम मे संत गाडगे को नमन कर पूजन अर्चन कर रजक धोबी समाज के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता का स्वागत भी किया गया। समाज के शंकर बरैठा, राधेश्याम बरेठा, मनोहर लाल बरेठा,विष्णु बरेठा, कपिल बरेठा आदि का साफी आदि से सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने अपने उद्बबोधन मे संत गाडगे महाराज को नमन करते हुए उनके महान कार्यो और आदर्शो पर प्रकाश डाला तथा बताया की संत, महापुरुष समाज के पथ प्रदर्शक होते है वे प्रेरणा के साथ,ही समाज को जीवन पद्धति भी देते है उनके आदर्शो से नई पीढ़ी को अवगत कराने का हम सब का दायित्व है। कार्यक्रम मे शिक्षक द्वय शंकर बरैठा व राधेश्याम बरैठा ने भी संत श्री गाडगे महाराज के जीवन पर विचार रखे। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी भूपेन्द्र दरबार, योगेश शर्मा, राजेश आर्य,अंकुर शिंदे, दयाराम खजुरिया, हैप्पी जायसवाल, पार्षद मांगु बाई आर्य, पार्षद विजय लक्ष्मी माली,महिला मोर्चा की मधुबाला परिहार, मंजु राठौर, नीलम शर्मा, भरत संगवालिया रणजीत विश्वकर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश केलकर तथा आभार,महिला मोर्चा जिला महामंत्री कविता शर्मा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live