अगर मालवा। आगर जिले के गाँव उमरपुर के ग्रामीण इन दिनों विद्युत लाइट की आँख मिचोली से परेशान हे। कई बार विद्युत ग्रिड के कर्मचारी से बोला, लेकिन सही जवाब नहीं मिला। ज़ब की ग्रामीणों का कहना हे की हम समय पर बिजली बिल भी जमा करते हे। फिर भी असमय ग्रिड से लाइट बंद कर दी जाति हे। कर्मचारी से बात करने पर सही तरीके से बात नहीं कर,आगे शिकायत करने की बात की जाति हे। इधर अभी गाँव के छात्रों की बोर्ड कक्षा की एग्जाम हे। जहा 5वी के छात्रों की परीक्षा तो चल रही हे।आगे अन्य बड़ी कक्षाओं की एग्जाम आना हे। आगर ज़िला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने भी पिछले दिनों एक बैठक मे विद्युत विभाग को ये निर्देश दिए थे की परीक्षाओं के समय विद्युत कटौती न करे। लेकिन कलेक्टर के आदेश को विभाग के अधिकारी नहीं मान रहे। और अपनी मन मानी कर रहे हे। इधर विद्युत ग्रिड के कर्मचारी देवेंद्र मेवाड़ा का कहना हे की ग्रामीण बिल जमा नहीं कर रहे। वहा लाइट भी अभी दे रहे हे। फिर भी मे बात कर लेता हूँ। इधर ग्रामीण सीताराम, पप्पू लाला, रमेश, राधेश्याम, पंकज, विष्णु आदि का कहना हे की अगर दो दिन मे विद्युत लाइट सही सुचारु नहीं की गई तो ज़िला कलेक्टर और विधायक को शिकायत करेंगे।