जिले के युवाओं को रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटशिप के अवसर पर उपलब्ध करवाने के हेतु शुक्रवार को युवा संगम रोजगार मेला शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में आयोजित किया गया,
आगर मालवा
जिले के युवाओं को रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटशिप के अवसर पर उपलब्ध करवाने के हेतु शुक्रवार को युवा संगम रोजगार मेला शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में आयोजित किया गया,
रोजगार मेले में 461 पंजीकृत युवाओं( ऑनलाइन 280 एवं ऑफलाइन 181 ) में से 170 का प्रारंभिक चयन कर 91 को मौके पर जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये गए। रोजगार मेले में 05 आवेदकों का अप्रेन्टिसशिप हेतु चयन कर ऑफर लेटर दिये गए, साथ ही 45 आवेदकों को प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए चयन किया गया।