फार्मर आईडी बनाने हेतु ग्राम पंचायतों में लगाए कैंप |
आगर मालवा
शासन निर्देशानुसार मार्च 2025 के उपरांत पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर आईडी अनिवार्य होगी, इस हेतु हितग्राहियों की फार्मर आईडी बनाये जाने का कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करने के लिए जिले की ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को कैम्प लगाकर पटवारी, सर्वेयर, रोजगार सहायक, सचिव आदि मैदानी अमले द्वारा कृषकों की फार्मर आईडी बनाई गई एवं खसरा से आधार लिंक किया गया। विदित हो कि जिले के सभी कृषकों की फार्मर आईडी बनाने हेतु ग्राम पंचायतो में 6 मार्च से 8 मार्च, 10 से 13 मार्च, 15 मार्च एवं 17 से 20 मार्च तक कैंप का आयोजन किया जाएगा।