जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन |

नेंशनल लोक अदालत में 11 खंडपीठों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 311 एवं 189 प्रीलिटिगेशन प्रकरण निराकृत।
आगर मालवा 
जिला मुख्यालय आगर-मालवा तथा तहसील मुख्यालय सुसनेर एवं नलखेड़ा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप आज 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ।
जिला न्यायालय परिसर में मध्यस्थता कक्ष में सादगी पूर्ण समारोह में माॅ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प-माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगर मालवा रवीन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश  कुशवाह एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  वरूण कुमार शर्मा के द्वारा सभी को लोक अदालत हेतु शुभकामनाएं दी गयीं तथा लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर  अमर कुमार शर्मा, जिला न्यायाधीश,  मधुसूदन जघेल द्वितीय जिला न्यायाधीश,  शिवानी शर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हेमन्त मेहरा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड आगर-मालवा, चाहना शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड आगर-मालवा,  मोनिका यादव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड आगर-मालवा,  प्रिंयका चैहान व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड आगर-मालवा,  पूनम तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र मारू, अग्रणी बैंक मैनेजर, बैंक शाखा प्रबंधक, अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, पत्रकारगण ने सहभागिता की।
नेशनल लोक अदालत में कुल 11 खण्डपीठों में न्यायालय में लंबित 311 प्रकरण परस्पर समझौतों से निराकृत हुए जिससे 777 व्यक्ति लाभान्वित हुये। उक्त लंबित प्रकरणों में से मोटरयान दुर्घटना के 8 प्रकरण निराकृत हुये जिनमें 13 लाख 90 हजार रूपये का अवार्ड पारित हुआ। न्यायालय में लंबित चैंक अनादरण के 13 प्रकरण निराकृत हुये जिसमें राशि 28 लाख 81 हजार रूपये की राशि की वसूली हुई साथ ही 73 वैवाहिक विवादों से संबंधित प्रकरण निराकृत हुये। नेशनल लोक अदालत में 196 प्रिलिटिगेशन प्रकरण निराकृत हुये। जिसमें राशि 42 लाख 59 हजार रूपये की वसूली हुई जिससे 199 व्यक्ति लाभान्वित हुये।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live