उपायुक्त भू-अभिलेख रावत द्वारा फार्मर रजिस्ट्री एवं भूमि ई-केवायसी कैंप का निरीक्षण किया |
आगर मालवा
उपायुक्त, भू-अभिलेख गरिमा रावत द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत जमुनिया, भ्याना,पालखेड़ी,सेमली में फार्मर रजिस्ट्री एवं भूमि ईकेवाईसी कैंप का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत जमुनिया में 293 कृषकों की फार्मर आईडी बनाकर 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर उपायुक्त द्वारा पटवारी ,ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, ग्राम सर्वेयर, सीसएसी संचालक की सराहना की, साथ ही शेष रहे किसानो की फार्मर रजिस्ट्री के लिए निर्देश दिए। शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया। पटवारी द्वारा शेष किसानो की फार्मर रजिस्ट्री एवं भूमि ईकेवाईसी में आ रही समस्याओ से अवगत करवाया गया।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम पालखेड़ी कैंप (शामिल ग्राम पालखेड़ी, कांकर, पीथाखेड़ी) में 233, भ्याना कैंप (शामिल ग्राम भ्याना) में 444, सेमली कैंप (शामिल ग्राम सेमली, कुंडला आगर) में 260, कुलमढ़ी कैंप ( शामिल ग्राम कुलमढ़ी, राजाखेड़ी जुन्नार) 369 किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है। उपायुक्त द्वारा शेष किसानों की फार्मर आईडी समय-सीमा में शीघ्र बनाये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर अधीक्षक, भू-अभिलेख प्रीति चौहान, तहसीलदार आलोक वर्मा, आरआई मालती मर्सकौल, मनीष तिवारी, पटवारी शुभम शर्मा, ब्रजेन्द्र शर्मा, शंकरलाल भिलाला, लखनसिंह राजपूत उपस्थित थे।