अपहृत बालक की दस्तयाबी व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी
आगर मालवा
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने थाना कोतवाली आगर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 115/2025 बीएनएस की धारा 137 (2) में अपहृत बालक की दस्तयाबी एवं फरार अरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपए की ईनाम उद्घोषणा जारी की है।
जारी उद्घोषणा अनुसार थाना कोतवाली पर 16 मार्च को फरीयादिया द्वारा मौसी के नाबलिग बालक का आरोपीगण फरियादिया का मौसा मनोज व अन्य तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा अपहरण करने की सूचना देने पर प्रकरण दर्ज कर, अपहृत बालक की दस्तयाबी एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास पुलिस द्वारा किये गए, इसके बाद भी कोई पता नहीं चलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बालक का जल्द पता लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उद्घोषणा की गई है। जो कोई भी व्यक्ति,पुलिस अधिकारी,कर्मचारी व अन्य उक्त बालक व आरोपियो की सूचना देगा उसे घोषित नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। ईनाम वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा।