चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित |
आगर मालवा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए राजनैतिक दलों से सुझाव आमंत्रित किये गए। साथ ही मतदाता सूची के शुद्धीकरण, सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किये जाने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल, एसडीएम आगर किरण बरबडे, भारतीय जनता पार्टी के अशोक प्रजापति, कांग्रेस के इमरान अली, बीएसपी के अर्जुन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।