भारत विकास परिषद आगर मालवा शाखा के चुनाव सम्पन्न |
आगर मालवा।
भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत की आगर मालवा शाखा के सत्र 2025 – 26 के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए.
उज्जैन से पधारे चुनाव अधिकारी सुनील लवंगीकर, शाखा पालक अधिकारी रविंद्र सोनी, निवृत्तमान अध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी, प्रांतीय पदाधिकारीगण डॉ संदीप चौपड़ा, राजेश मेठी के मार्गदर्शन में नए सत्र के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष – डॉ विवेक मालानी, सचिव – राजेंद्र कारपेंटर व कोषाध्यक्ष – डॉ रूपेश भावसार को निर्वाचित किया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सेवा विभाग टीम में सदस्य राष्ट्रीय गतिविधी में मनोनीत होने पर रविन्द्र सोनी का आगर शाखा द्वारा विशेष सम्मान किया गया। सम्पन्न हुए निर्विरोध चुनाव में निवृत्तमान कोषाध्यक्ष रमण जैन, महेश माहेश्वरी, नरेंद्र मालानी, पुरुषोत्तम गुप्ता, अनूप सिंह परिहार, कपिल खंडेलवाल, भीम सिंह घूरासिया, संतोष सोनी, दीपक दईया, महेंद्र महेश्वरी, अशोक गुप्ता, दिनेश जैन, दीपक कुंभकार, रितेश खंडेलवाल, फूलचंद सोनी, नवीन गुप्ता, संदीप अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे. सभी अतिथियों का स्वागत ऊपरना पहना कर किया गया, उसके पश्चात सभी परिषद सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। संचालन निवृत्तमान सचिव डॉ विवेक मालानी ने किया एवं आभार परिषद के नए सचिव राजेंद्र कारपेंटर ने माना यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीकांत माहेश्वरी ने दी.