वन विभाग द्वारा अवैध खैर की लकड़ी परिवहन करने पर की कार्यवाही |

आगर मालवा 
वन विभाग आगर द्वारा अवैध लकड़ी के परिवहन पर बीते एक पखवाडे से धर पकड़ कर वाहन जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को वन मंडलाधिकारी शाजापुर हेमलता शाह, उपवनमंडलाधिकारी आगर संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन मे वन परिक्षेत्र अधिकारी आगर लक्ष्मीनारायण चौधरी, के निर्देशन में ग्राम तनोडिया पुलिस चैकि के समीप इंदौर कोटा-मार्ग पर अवैध काष्ठ खैर से भरी बोलेरो पिकअप क्रमांक MP09ZX8805 अवैध परिवहन करते हुए रात्रि 11ः30 बजे जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान नाके बंदी कर वाहन को जप्त किया। वाहन चालक फिरोज पिता कालु शाह निवासी पिपलोन खुर्द जिला आगर के विरूद्व अवैध रूप से काष्ठ का परिवहन करने पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 का उल्लंघन करने पर बीट प्रभारी तनोडिया विपिन शर्मा से प्रकरण पंजीबद्व कराया गया। प्रकरण की कार्यवाही में लाखनसिंह उप वनक्षेत्रपाल, मयंक श्रीवास्तव वनपाल, राकेश कुम्भकार वनरक्षक, दिलीप सिंह सुरक्षा श्रमिक की सराहनीय भूमिका रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live