मन लगाकर पढ़े, जिले का नाम रोशन करें -अध्यक्ष जिपं  चौहान |

आगर मालवा 
नई किताबे, बैग एवं ड्रेस हमें पढ़ाई के लिए आकर्षित करती है – कलेक्टर  सिंह
जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सीएम राईज स्कूल आगर में हुआ
नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत् तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तके वितरित की
विद्यार्थी जीवन हमारे लिये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, आज हम अच्छी पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे तो पूरा जीवन सुखमय होगा, इसलिये मन लगाकर पढ़े और जिले के नाम रोशन करें, हर एक बच्चा स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके, सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह उद्गार शैक्षणिक वर्ष-2025-26 अन्तर्गत सीएम राईज स्कूल आगर में आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नबाई चौहान ने व्यक्त किये।
कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज का दिन खुशी का है, स्कूल का पहला दिन, नई किताबे, बैग एवं ड्रेस हमें पढ़ाई के लिए आकर्षित करती है, हमें पढ़-लिखकर आगे बढ़ना है, हमारा भविष्य कैसा होगा, इसका निर्धारण विद्यार्थी जीवन से होता है, इसलिये खूब मन लगाकर पढ़ाई करे। कलेक्टर ने शिक्षकों से भी कहा कि बच्चों का अच्छी एवं गुणवत्तापूण शिक्षा दें, शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करें।
जिलाध्यक्ष  ओम मालवीय एवं पूर्व विधायक  मुरलीधर पाटीदार ने बच्चों को सम्बोधित कर कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही आईएएस, आईपीएस, चिकित्सक या जिस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है, उसका संकल्प ले और कड़ी मेहनत, लगन एवं दृढ़ निश्चय कर उसे प्राप्त कर आगर की लाल माटी का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को आशीष शर्मा द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार द्वारा प्रकाश डाला गया।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत् किया तथा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष  निलेश जैन पटेल, सीएसपी  मोतीलाल कुशवाहा,  भैरू सिंह चौहान,  कैलाश काका  कैलाश कुंभकार,  बाबूलाल यादव,  अशोक प्रजापत, मनीष सोलंकी,  मांगीलाल विश्वकर्मा  आशीष शर्मा,  तूफान सिंह चौहान,  मुकेश केलकर,  प्रहलाद सिंह,  सुरेश व्यास,  मुकेश लोढ़ा,  पारस जैन, नंदकिशोर कारपेंटर,  वंदना प्रधान,  संजीव उपाध्याय, प्रदीप तिवारी,  रजनीश स्वर्णकार शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं, अभिभावक उपस्थित रहे। संचालक  शरद वंशीया ने किया एवं उपस्थित अतिथियों का परियोजना समन्वयक श्री एम के जाटव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live