जनसुनवाई आयोजित, 37 आवेदन प्राप्त
आगर मालवा
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे ने 37 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी किए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढोके द्वारा आवेदकों से आवेदन प्राप्त करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश जारी किये।
जनसुनवाई में आवेदिका जुबेदा निवासी ताखला ने बेट्री चलित ट्रायसिकल प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि वह पैर से दिव्यांग है, दिव्यांगता की वजह से एक-स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बैट्री चलित ट्रायसिकल प्रदान करवाने का अनुरोध किया। सीईओ जिला पंचायत कुशरे ने आवेदन निराकरण के लिए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
ग्राम पालड़ा निवासी भगवानसिंह निवासी ने शामिल भूमि खाते का बंटवारा करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि स्वयं, भाई एवं माता के नाम से भूमि खाता है, जिसका बंटवारा करवाने हेतु नायब तहसीलदार सुसनेर के यहां 10 जनवरी 2025 को विधिवत् आवेदन कर दिया है, जहां 4-5 बार पैशी होने के बाद आवेदन का निराकरण नहीं किया गया है। उक्त प्रकरण में पटवारी द्वारा बंटवारा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने के कारण बंटवारा आवेदन लम्बित होना पाया गया है। सीईओ जिला पंचायत कुशरे ने नायब तहसीलदार सुसनेर को आवेदन निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
ग्राम धारोला निवासी संतोष बैरागी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि डलवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम है, किन्तु पंचायत द्वारा आवास सूची की क्रमबद्धता अनुसार हितग्राहियों को आवास प्रदान नहीं करने से आवास राशि नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। पीएम आवास की राशि का भुग्तान करवाया जाए। सीईओ जिला पंचायत कुशरे ने सीईओ जनपद नलखेड़ा को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।