विद्यार्थियों को रियायती दर पर पुस्तक, ड्रेस व अन्य सामाग्री उपलब्ध कराने शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुस्तक मेला आयोजित |
आगर मालवा
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पालकों एवं छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगर मालवा जिले के स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन विधायक श्री मधु गेहलोत की उपस्थिति में किया गया।
विधायक गेहलोत ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार निरंतर विद्यार्थियों के हित में कार्य कर रही है, साथ ही पुस्तक एवं गणेश के मामले में भी उनको रियायत देकर उचित मूल्य पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु पुस्तक मेलो का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार का यह एक सराहनीय कदम है, जिससे पालक एवं विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आर.सी.खंदार , जनप्रतिनिधि दरबार सिंह, वार्ड पार्षद जगदीश गवली, शिक्षा विभाग के एडीपीसी दिनेश कुंभकार, डीपीसी एमके जाटव, आगर संस्था की प्राचार्य अभिलाषा श्रीवास्तव, वरिष्ठ व्याख्याता पीके भटनागर सहित समस्त स्कूल स्टाफ और निजी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।