आयुष विभाग ने लगाया शिविर 163 बच्चों को निःशुल्क किया स्वर्ण प्राशन
आयुष विभाग ने लगाया शिविर
163 बच्चों को निःशुल्क किया स्वर्ण प्राश
आगर मालवा। रामनवमी व पुष्य नक्षत्र के पावन पर्व पर आयुष विभाग द्वारा 163 बच्चों का निशुल्क स्वर्ण प्राशन किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ महेश चंद्र कंडॉरिया के निर्देशानुसार रामनवमी व पुष्य नक्षत्र के पावन पर्व पर 6 माह से 16 वर्ष के बच्चों का निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर के माध्यम से किया गया।
शिविर का आयोजन डाबर इंडिया लिमिटेड व जीतमल चुन्नीलाल गोयल मेडिकल स्टोर के सहयोग से हुआ।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह कटारे शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा 163 बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया गया। साथ ही शिविर मे आए सभी बच्चों के आहार एवं दिनचर्या के बारे में बताया गया।
डॉ कुलदीप सिंह कटारे ने बताया कि स्वर्ण प्राशन के द्वारा बच्चों की रोक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। एवं उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास अच्छा होता है।शिविर में जाकिर मोहम्मद अंसारी एवं राधेश्याम ने अपनी सेवाएं दी।