क्षेत्र मे किसानो को गुमराह कर रही कम्पनी acme star कम्पनी पर लगे आरोप

 

आगर मालवा। आगर जिले मे इस समय सौर प्लांट कम्पनी की बाड़ आई हुई हे। जहा क्षेत्र मे किसानो को गुमराह कर कम दाम बता कर, पंखे ओर सौर प्लेट लगाने का काम जोर शोर से चल रहा हे। जहा किसानो को गुमराह करने मे बडी बडी कम्पनीयों ने अपने एजेंट भी क्षेत्र मे छोड रखे हे। आगर जिले के बड़ोद क्षेत्र की बात करें तो इस समय बड़े स्थर पर किसानो की जमीन हड़पी जा रही, जिसमे नेता ओर अधिकारी भी शामिल हे। हाल ही मे ग्राम अम्बा बड़ोद,बड्डा बरखेड़ा, जामली, भयना, गुर्जर खेड़ी ओर अन्य गावों मे तेजी से पंखे लगाने को *लेकर कार्य चल रहा हे। acme star कम्पनी के अधिकृत ब्रोकर देव महाकाल उमेश गौतम की* शिकायत किसान कमला बाई ,तूफ़ान सिंह, मेहरबान सिंह भरत सिंह ,कृपाल सिंह ,बहादुर सिंह, दिलीप सिंह , तेज सिंह, हरपाल सिंह ।नरवर सिंह भारत सिंह महेंद्र सिंह धर्मेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह भेरू सिंह शंभु सिंह भारत सिंह सीता ,सौदान सिंह अम्बा बड़ौद ओर बड़ोद तहसील के अंतर्गत आने वाले गावों के किसानो ने की हे।
किसानो ने अपनी पिड़ा हमें भी बताई ओर कहा की पहले तो कम्पनी के एजेंट हमें 29 साल तक राशि देने की बात करते हे साथ ही बैंक की बकाया राशि खुद भरने की बात कर एग्रीमेंट कर लेते हे। ज़ब सब कुछ हो जाता उसके बाद , बैंक मे हमें राशि जमा करने को कहा जाता हे। साथ ही जो बात की उसके नियमानुसार नहीं कर, जबरन जमीन हतियाने की कोशिश कर रहे। हमने इसकी शिकायत भोपाल, ओर जिले मे भी की लेकिन हमारी पीड़ा कोई नहीं सुन रहा हे। अब हम सब किसान शिकायत मुख्यमंत्री को भी शिकायत करेंगे।

आपको बता दे की इस समय किसानो की जमीन जिस प्रकार से प्रायवेट कम्पनी जमीन बेमोल भावकर, अपना प्रोजेक्ट खड़ा करने मे लगी हे। वही आगे जिले के तापमान ओर पर्यावरण में भी क्लाइमेट चेंज होकर, नुकसान उठाना पड़ सकता है। ग्रामीण किसान इस समय चल रहे प्रोजेक्ट के तहत जमीन देने के बाद, शहरी क्षेत्र की ओर पलायन भी कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट आगर लाइव
7000184109

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live