आगर मालवा।कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा अपने प्रभार के ग्रामों में फार्मर रजिस्ट्री कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने व उत्कृष्ट कार्य करने पर चार पटवारीयों को सम्मानित किया। जिसमे पंकज बाजपेयी, कामिनी बाजपेयी, शुभम् शर्मा, शुभम् रघुवंशी को प्रशस्ति पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि वर्तमान में राजस्व विभाग अंतर्गत कई योजनाओं के तहत कार्य चल रहा है जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि योजना, कृषि संगणना, सरकार की महत्वाकांक्षी फॉर्मर रजिस्ट्री, साथ ही इस समय अधिक संख्या में सीमांकन कार्य भी होते हैं इस प्रतिकूल मौसम में भी मैदानी अमले के द्वारा सुचारू रूप से सारे कार्य संपादित किए जाने पर उनको प्रोत्साहन दिए जाने के लिए कलेक्टर, द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक को सम्मानित किए जाने की पहल शुरू की हैं।