चैनपुरा रोड से खेतो मे लगी भीषण आग, किसानो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की 

 

बड़ोद।आगर जिले के बडौद में चैनपुरा रोड कृषि उपज मंडी के पीछे से शुक्रवार दोपहर अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के पेड़-पौधे, पाइप गेहूं की फसल, और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तेज हवा और गर्मी के चलते आग बेकाबू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों भूरु पटेल हाफिज खा, सादिक खान रफीक खान,सब्बीर खान,अशोक कुमार,परबत लाल,मुकेश राव धुले ने बताया कि घटना के करीब चार घंटे बीत जाने के बावजूद दमकल विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा था, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। कई स्थानीय निवासियों ने अपनी निजी पाइप और पानी के साधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग का दायरा बढ़ता गया।

अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

प्रशासन और दमकल विभाग से इस लापरवाही को लेकर जवाबदेही की मांग की जा रही है।

 

रिपोर्ट -पिंटू बैरागी -बड़ोद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live