सुसनेर। शनिवार को स्थानीय कंठाल नदी किनारे मेला ग्राउंड के समीप स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव पर स्थानीय श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर में मठ समिति अध्यक्ष रामसिंह कांवल की ओर से प्रातः 8 बजे हनुमानजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया। उसके पश्चात हवन प्रारम्भ किया गया जिसकी पूर्णाहुति ओर श्रृंगार आरती प्रातः साढे दस बजे की गई। एवं उसके पश्चात श्रीराम सेवा सुंदरकांड समिति सुसनेर के लखन भावसार, गंगाराम टेकर, गोपाल माली, प्रदीप बजाज, कमल किशोर, श्यामचन्द ने साउंड ऑपरेटर शिव थावलिया के मधुर साउंड सिस्टम के साथ एक से बढ़कर एक भजनों के माध्यम से सुंदरकांड की चौपाइयों का संगीतमय रूप से प्रस्तुत किया गया। साउंड सिस्टम साउंड ऑपरेटर शिव थावलिया सुसनेर की उत्तम साउंड व्यवस्था रही। दोपहर 1 बजे सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, पार्षद प्रदीप सोनी, राकेश बिकुंदिया, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, नवीन जायसवाल, रमेशचंद राठौर, दिनेश राठौर, गोविंद सोनी, दीपक गिरी, विकास कुमरावत आदि सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित थे।