छात्रावासो में बच्चों को मीनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले- कलेक्टर सिंह …|
फार्मर आईडी व पीएम किसान हितग्राही ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करें
नरवाई जलाने वाले किसानों पर अर्थदंड लगाएं, सही प्रतिवेदन नहीं देने वाले पटवारी पर निलंबन की कार्यवाही की जाए
नल जल योजना का कार्य टीम बढा़कर समय पर पूर्ण करें
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने टीएल बैठक में दिए निर्देश
आगर मालवा । जिले के सभी छात्रावासों में रहने वाले बच्चों को मीनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण नाश्ता एवं भोजन मिले, तहसीलदार, सीईओ जनपद एवं संबंधित अधिकारी छात्रावासों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाए देखें, बच्चों के लिए पेयजल, बिजली, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं अच्छी हो, बच्चों से चर्चा कर समस्या जानकर उनका तत्काल निराकरण करें, यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने छात्रावासों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने तथा मीनू अनुसार नाश्ता व भोजन बच्चों को देने के लिए छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर पाबंद करने के निर्देश जिला संयोजक को दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम आगर किरण बरबड़े, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, संयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढोके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने किसानों की फार्मर आईडी एवं पीएम किसान योजना अंतर्गत ई केवाईसी की समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को फार्मर आईडी व ई-केवायसी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी लेकर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण करें। इस कार्य में महिला बाल विकास विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले का सहयोग लेकर कार्य पूर्ण करे।
कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि गेहूं फसल अवशेष (नरवाई) जलाने वाले किसानों पर नियमानुसार अर्थदंड लगाकर वसूला जाए, पटवारी से प्रतिवेदन प्राप्त कर कार्यवाही करे। उन्होंने निर्देश दिए की पटवारी नरवाई जलाने वाले किसानों का सही-सही प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, विद्युत फॉल्ट होने के कारण नरवाई जलने की मिथ्याछाप जानकारी देकर बिजली विभाग पर जानबूझकर प्रकरण नहीं थौंपे। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जो पटवारी सही-सही प्रतिवेदन नहीं प्रस्तुत करें उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। कलेक्टर ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में रात्रि चौपाल लगाकर किसानों को नरवाई नहीं जलाने हेतु प्रेरित करें तथा नरवाई जलाने से खेत की मिट्टी को होने वाले नुकसानों से किसानों का अवगत कराए। किसानों को बताए कि नरवाई जलाने पर पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित अन्य किसान हितैषी योजनाओं से के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
कलेक्टर ने हर घर नल से जल योजना की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित निर्माण एजेंसी को टीम बढ़ाकर कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर नगरीय निकाय सीएमओ एवं जनपद सीईओ को ग्रीष्मकाल के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने एवं पीएचई विभाग के अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में खराब हैंड पंप को तत्काल दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर भी पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए पहले से व्यवस्था बनाकर रखे, पेयजल समस्या संबंधी जानकारी संज्ञान में आने पर अधिकारी तत्काल मौके पर जाकर स्थिति देखें तथा स्थिति अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था करवाएं।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सभी जल स्रोतों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत हो रहे जल स्रोतों के गहरीकरण, साफ सफाई के कार्यों की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अभियान अंतर्गत व्यापक स्तर पर जन सहयोग से कार्य करे। पुरानी बावड़ी, तालाब, कुंआ आदि का गहरीकरण साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार के कार्य अधिक से अधिक किए जाएं।
कलेक्टर ने निर्देश दिए के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन परिवर्तन समय अनुसार ही किया जाए, अधिकारी भ्रमण कर देखें कि सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुल रहे हैं। निर्धारित समय अनुसार विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा कर अधिकारियों को खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि माय भारत पोर्टल पर जिले के युवाओं का अधिक से अधिक पंजीयन करवाया जाए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर जिन विभागों की अत्यधिक शिकायत पोर्टल पर लंबित है उन्हें शिकायतो को गंभीरता से लेकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के अतिरिक्त जनसुनवाई के आवेदन एवं समय- सीमा के पात्रों की भी समीक्षा कर कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन विभाग विजय चौरसिया ने बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 06 मई 2025 को नलखेड़ा में होगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पात्र बालिकाओं के विवाह हेतु आवेदन नगरीय निकायो एवं जनपद पंचायतों से प्राप्त कर जमा किये जा सकेंगे।