आगर-मालवा जिले में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया

आगर-मालवा
लाडली बेटियों ने कार्यक्रम संचालन की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन कर संदेश दिया बेटी, बेटो से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं……
जिला स्तरीय  लाडली लक्ष्मी उत्सव  का आयोजन आज ग्रामीण आजीविका मिशन के भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लाडली बालिकाओं सौंपी गई, जिन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन कर समाज में संदेश दिया कि बेटी, बेटो से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात् इस कार्यक्रम के माध्यम से लाडली बालिकाओं द्वारा अपनी उपलब्धि एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में  आभा चौपड़ा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बालिकाओं को आगे बढने एवं भविष्य निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया। बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी उमंग संस्था की काउंसलर शीतल भट्ट ने देकर बताया कि सही खान -पान, नियमित व्यायाम हमें स्वस्थ्य बनाता है। उन्होंने मानसिक विकास एवं शारिरिक विकास के आयामों से अवगत कराया गया। बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में बढ-चढकर संवाद किया गया एवं प्रश्न पूछे गये जिनका समाधान किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से श्री दीपक परमार द्वारा स्व-रोजगार हेतु उपलब्ध प्रशिक्षण विषयों की जानकारी दी गई।
सहायक संचालक रीना शर्मा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जिले में लाडली लक्ष्मी योजना की प्रगति और इसके निर्देशो से अवगत कराते हुए भविष्य में इस योजना में ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को लाभांवित करने हेतु प्रोत्साहित किया। लाडली लक्ष्मी उत्सव के माध्यम से बालिकाओं को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने हेतु अवसर प्रदान किया गया। जिसमें बालिका भूमि और जीविका द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। ग्राम सेमली निवासी लाडली बालिका कुमारी प्रतिभा कक्षा-07 द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपने द्वारा किये जा रहे कार्यो से अवगत कराते हुए अन्य प्रतिभागियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने हेतु प्रोत्साहित किया। लाडली बालिका कुमारी अंशिका द्वारा शासन की महत्वकांशी योजना लाडली लक्ष्मी से प्राप्त होने वाले लाभों से अपनी अन्य बहनों को अवगत कराया गया एवं उनको भविष्य में आगे बढने तथा शासन से पूर्ण सहयोग प्राप्त होने की जानकारी दी गई। बालिका अंशिका द्वारा स्वयं के चार्टेड एकांउटेंट बनने की इच्छा प्रकट की गई एवं लाडली लक्ष्मी योजना की सराहना की गई।
कार्यक्रम में पर्यावरण का संदेश देते हुए एक पेड़ लाडली बालिका के नाम थीम पर लाडली बालिकाओं द्वारा शीशम, आम, गुलमोहर, जामुन, सीताफल का पौधे आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को शासकीय कार्यालयों में लगाने हेतु सौंपे गये।
इस वर्ष लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं कुमारी निरवी परमार, कुमारी रूधवी झाला, कुमारी यशस्वी सेन, कुमारी रक्षिता जयसवाल, कुमारी सान्वी चौहान एवं कुमारी अजरा खान को लाडली लक्ष्मी आश्वासन प्रमाण पत्र सौपे गये। कक्षा 10वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका विनीता पिता कमल सोनी, कुमारी अर्चना पिता गोपाल सोनी तथा कक्षा 12 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली लाडली बालिका कुमारी ज्योति पिता जसवंत सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आगर मनीषा चौबे एवं लाडली बालिका कुमारी नुशरा बी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं लाडली बालिकाओं के परिजन भी उपस्थित रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live