युवा संगम कार्यक्रम में 40 आवेदकों का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन |
आगर मालवा
जिले के युवाओं को रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टशिप के अवसर पर प्रदान करने हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुसनेर में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में 40 आवेदकों का नियोजक कम्पनियों द्वारा प्रारंभिक चयन किया गया। साथ ही अप्रेन्टिसशिप 05 आवेदकों का तथा स्व-रोजगार योजनाओं में 20 आवेदकों का चयन किया गया। युवा संगम में कुल 90 आवेदकों द्वारा पंजीयन करवाया गया था।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एवं जिला रोजगार कार्यालय आगर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुसनेर के समन्वय से आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में 8 नियोजक उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से चेकमेट सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड, बडोदरा गुजरात, यश कंस्ट्रक्शन गाजियाबाद, सामर्थ्य टेक्सटाइल आगर, एलआईसी आगर, स्टार हेल्थ आगर, रिलायंस जिओ आगर, मिटकोन प्रायवेट, लिमिटेड, उस्रा फाउंडेशन राजगढ़,/ सासु माँ ब्यूटी पार्लर आगर, एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस आगर आदि उपस्थित रही। इन कम्पनियों द्वारा ट्रेनिंग, फील्ड ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर, बीमा अभिकर्ता, मेक्निकल इंजिनियर , इलेक्ट्रिक इंजीनियर, सिक्युरिटी गार्ड, टेलीकालर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिंग, कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर मार्केटिंग प्रशिक्षण, मशीन ओपरेटर, डेवलपमेंट मेनेजर, सेल्स एग्जिकेटिव आदि पदों के लिए युवाओ को शार्ट लिस्ट किया गया।
इस रोजगार मेले में यश कंस्ट्रक्शन एवं कैरियर ब्रिज ने वर्चुअल रूप जुड़कर आवेदकों का साक्षात्कार लिया। रोजगार मेले में काउन्सलर पैनल के सदस्यों द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित आवेदकों में से 30 आवेदकों की करियर काउन्सलिंग कर उन्हे रोजगार/स्वरोजगार से जुडने सम्बन्धी उचित सलाह दी गई । संयुक्त रूप से आयोजित जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की स्व-रोजगार योजना हितग्राही मूलक जानकारी दी गयी । रोजगार मेले में स्वरोजगार विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओ के सभी विभागों की प्रदर्शनी भी रोजगार मेले में लगायी गयी। कार्यक्रम में आई टी आई के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इस अवसर पर रोजगार कार्यालय के प्रभारी अधिकारी संजीव कुमार पाटिल, आई टी आई के प्राचार्य राजकिशोर बेकर, अर्जुन शर्मा, प्लेसमेंट ऑफिसर, प्राचार्य शासकीय आईटीआई नलखेडा कुलदीप, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से संदीप शर्मा उपस्थित थे।