कानड़। प्रेस क्लब पत्रकारों कि बैठक शनिवार को नप गार्डन मे आयोजित हुई। जिसमे नगर के सभी पत्रकार बैठक मे शामिक हुए। बैठक कि अध्यक्षता प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संतोष बैरागी ने कि, बैठक 3 मई को प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर आयोजित किए गए। जिसमे पत्रकारों के हितो कि बात करते हुए। एक प्रस्ताव भी रखा गया। जिसमे नगर मे प्रेस क्लब, आमजन के लिए वाचनालय कि मांग करने के साथ, महा मे होने वाली प्रेस क्लब कि बैठक ओर अन्य विषय पर सामूहिक चर्चा बैठक मे कि गई। जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान कि, साथ ही पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम मे हिन्दुओ कि आतंकियों ने कि हत्या को लेकर भी दुख प्रकट कर,मौन रहकर सब ने श्रदांजलि दी। बैठक के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष दारा सिंह आर्य, कैलाशनारायण आर्य, सैयद जाफर हुसैन, गौरी शंकर सूर्यवंशी, संदीप जैन, ओम चावड़ा, गोरधन कुम्भकार, नीरज अन्य पत्रकारगण मौजूद थे।