नेशनल लोक अदालत 10 मई को आयोजित होगी, 06 वाहन करेंगे प्रचार-प्रसार |
आगर-मालवा
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री कुशवाह द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिले के न्यायालयों में 10 मई को किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विद्युत के सहयोग से 06 06 प्रचार वाहनों को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह वाहन नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग के द्वारा दी जा रही छूट एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश अमर कुमार शर्मा, द्वितीय जिला न्यायाधीश मधुसूदन जंघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा वरुण कुमार शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हेमन्त मेहरा, चाहना शर्मा, मोनिका यादव, प्रियंका चौहान, जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी सहित विधुत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।