रोस्टर निरीक्षण दल का गठन |
आगर-मालवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण वर्ष-2025-26 किये जाने हेतु कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने रोस्टर निरीक्षण दल का गठन किया है।
जारी आदेशानुसार गठित दल में अधीक्षक, कलेक्टर कार्यालय एसएस भूरिया एवं सहायक ग्रेड-03 जतीन वर्मा को शामिल किया है। यह दल जिला आयुष विभाग आगर, खादी ग्रामोद्योग आगर एवं उद्यानिकी विभाग का निरीक्षण करेगा।