इंदौर राजवाड़ा में लगा मप्र सरकार का दरबार, CM ने अहिल्याबाई को बताया आदर्श शासक, दशको बाद पहली बैठक 

इंदौर राजवाड़ा में लगा मप्र सरकार का दरबार, CM ने अहिल्याबाई को बताया आदर्श शासक, दशको बाद पहली बैठक, मप्र  के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होल्कर वंश की महान शासक देवी अहिल्याबाई की उनके सुशासन और परोपकार की सराहना की. उन्होंने देवी अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति देखने से पहले कहा कि उन्होंने मुगल शासन के दौरान कठिन परिस्थितियों में देश के सांस्कृतिक गौरव का झंडा बुलंद किया।. राज्य सरकार देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती वर्ष के अवसर पर होल्कर शासकों की राजधानी इंदौर के राजबाड़ा में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की, इसके लिए इंदौर के राजबाड़ा को इस तरह सजाया गया है कि बैठक के दौरान इसका ऐतिहासिक स्वरूप झलक सके,

मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “देवी अहिल्याबाई ने कठिन समय में सुशासन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. हमारी सरकार ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।. वे एक आदर्श शासक के साथ आदर्श बहू थीं। उन्होंने खासगी कोष की शुरुआत की, जिसका उपयोग विशेष रूप से दान और महिला सशक्तीकरण के लिए किया जाता था।

*www.aagarlive. com

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live